Dbt agriculture क्या है ? बिहार सरकार

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार ( Direct benifit transfer (Dbt) agriculture ) क्या है, आवेदन कैसे करना है और कैसे/किसको इसका लाभ मिलेगा ?

Dbt agriculture क्या है ?

Dbt agriculture बिहार सरकार की एक पोर्टल है जिसके माध्यम से अनुदान योजना, जैविक खेती, ऑपरेटर ट्रेनिंग, डीजल सब्सिडी, डीजल अनुदान योजना इत्यादि बहुत सारे ट्रेनिंग और योजनाओं को किसान भाइयों तक पहुंचाया जाता है। अभी हाल ही में इसी वेबसाइट के माध्यम से रबी फसल में हुए ओलावृष्टि के कारण नुकसान को भरपाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा आवेदन मांगा जा रहा है। आवेदन कैसे करना है और कौनकौन सा दस्तावेज लगाना है यह सब यह सब कुछ नीचे बताया गया है।
आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने पास रख ले
dbt agriculture आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
1. थाना नंबर
2. खाता नंबर (जमीन का)
3. खेसरा नंबर
4. मोबाइल नंबर
5. खाता नंबर (बैंक का)

आवेदन कैसे करे :-

सबसे पहले google में type करे dbt agriculture और उसके बाद आपको फास्ट नहीं बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक दिख जाएगी वहां क्लिक करें अब बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी।

फिर आपको एक user पॉपअप आएगा जिसमें आपको C|S|C और general user में से सिलेक्ट करना होगा तो आप general user पर क्लिक करेंगे

उसके बाद थोड़ा नीचे करने पर आपकोसूचनादेखने को मिलेगा उसके ठीक नीचे कृषि इनपुट अनुदान रवि 19-20 दिखेगा जैसा कि आपको इमेज में दिख रहा है अब अप्रैल आवेदन लिंक 1 पर क्लिक करें

लिंक 1 पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे फोटो में जैसा दिख रहा है वैसा पेज खुलेगा फिर आपसे पंजीयन संख्या मांगा जाएगा तो उसमें आप अपना जो पंजीयन संख्या है उसे डालकर search पर क्लिक करेंगे।

पंजीयन संख्या  डालने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आएगा अब आपको यहां पर अपने दस्तावेज के अनुसार जानकारी को भरना है जैसे : थाना नंबर , खाता नंबर , खेसरा नंबर इत्यादि

सारी जानकारी भर देने के बाद आप शपथ पत्र के नीचे जो बॉक्स दिया हुआ है उस पर टिककरके नीचे captcha को डाल देंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसको नीचे दिखाए गये बॉक्स में भरने के बाद verify & Apply पर क्लिक करेंगे।

Otp वेरीफाई करने के बाद आपको नीचे दिखाएगा फोटो के अनुसार खुलकर आएगा तब यहां पर आपको chose file पर क्लिक करेंगे और भूमि का दस्तावेज या स्वघोषणा पत्र ( 150 kb साइज़ ) को अपलोड करके सबमिट कर देंगे तब आपका जो है यह ऑनलाइन आवेदन संपन्न हो जाएगा।

Click here – India Independence day 2020 very important gk for ssc| railway | bank |

महत्वपूर्ण निर्देश :
कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के कृषकों को कृषि कार्य में कोरोनावायरस बचने हेतु दिशा निर्देश

  1. फसल कटनी एवं ध्वनि का कार्य यथासंभव समय से पूर्व किया जाए इसके लिए अधिकारिक मशीन जैसे रीपर कम बाइंडर थ्रेसर आदि का उपयोग किया जाए हस्त चलित यंत्र तथा हसिया अधिक उपयोग के समय दिन में कम से कम 3 बार उपकरण को साबुन पानी से अच्छी तरह धोकर संक्रमित रहित किया जाए मशीन के चालन हैंडल स्टीयरिंग की विशेष सफाई की जाए
    2. फसल कटनी एवं ध्वनि करते समय खेत में यात्रा सिंह फ्लोर पर एक दूसरे व्यक्ति से बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखी जाए या जान लेकर संक्रमण रोकने के लिए ही सामाजिक दूरी जरूरी है
    3. मजदूर अपने खाने का बर्तन अलग अलग रखें तथा खाना खाने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें पीने का पानी का बोतल अलग अलग रखें प्रत्येक व्यक्ति अलगअलग कटाई उपकरण का उपयोग कर एक दूसरे के यंत्र को बदल बदल कर कदापि उपयोग ना करें
    4. कटनी ओम ध्वनि के दौरान कुछ कुछ समय पर सावन पानी से हाथ धोते रहें
    5. कटनी बम धोनी के समय पहने गए कपड़ों का द्वार उपयोग धोने के बाद अच्छी तरह धूप में सुखाकर ही करें
    6. कटनी एवं धोनी के समय नायक एवं मुंह को ढकने के लिए मांस का उपयोग करें जीविका समूह के द्वारा तैयार मार्च का उपयोग किया जा सकता है
    7. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम सर दर्द बुखार के लक्षण हो तो उन्हें कदापि कटाई एवं धोनी कार्य में नहीं लगा तथा बीमार व्यक्ति की सूचना निकट के स्वास्थ्य कर्मी को दें
    8. खेत में एवं थ्रेशिंग फ्लोर पर पर्याप्त मात्रा में पानी एवं साबुन की व्यवस्था रखें
    9. सावधानी ही कोविड-19 के संक्रमण से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समयसमय पर दिए निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करें
    10. फसल कटने के उपरांत फसल अवशेष को जलाना नहीं है उसका उचित प्रबंधन करें

इन्हें भी अवश्य पढ़ें

Click here – Current affairs in Hindi 16 May to 21 may | 50 महत्वपूर्ण gk प्रश्न

To Know Some Great Stuff Do Visit QuerClubs

To Know Some Great Stuff Do Visit QueryPlex

To Know Some Great Stuff Do Visit SarkariXam