Current Affairs GK in Hindi : 24, 25 February 2020

Current Affairs Important GK in Hindi

  1. दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल पुरस्कार 2020′ में बेस्ट एक्टर का खिताब किसने जीता है?
    उत्तर ऋतिक रौशन
  2. हाल ही मेंविश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day)’ कब मनाया गया है?
    उत्तर 22 फरवरी
  3. हाल ही मेंटाटा पावरने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
    उत्तर शार्दूल ठाकुर
  4. भारतीय रेलवे ने किस ऐप कोराष्ट्रीय गवर्नेंसपुरस्कार मिला है?
    उत्तर रेल मदद
  5. हाल ही में ‘ Let me say it now’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
    उत्तर राकेश मारिया
  6. हाल ही में ‘AFP’ का केट वेब पुरस्कार किसने जीता है?
    उत्तर अहमर खान
  7. हाल ही में ‘ AIBA ‘ विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा?
    उत्तर रुस
  8. हाल ही में जारीनेचर रैंकिंग इंडेक्स 2020′ में कौन शीर्ष पर रहा है?
    उत्तर CSIR
  9. हाल ही मेंअशोक चटर्जीका निधन हुआ है उनका संबंध किस क्षेत्र से था?
    उत्तर फुटबॉल
  10. ‘US India Business Council’ ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
    उत्तर विजय आडवाणी
  11. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात स्थित मोटरा स्टेडियमय में
    जिस कार्यक्रम में भाग लिया उस कार्यक्रम का क्या नाम है?
    उत्तर नमस्ते ट्रंप
  12. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कौन सा ऐप लॉन्‍च किया
    गया है?
    उत्तर
    पीएम किसान ऐप
  13. किस देश के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफा दे
    दिया है?

उत्तर मलेशिया

Click here – Current affairs GK in hindi : 23 February 2020

  1. अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
    उत्तर नई दिल्ली
  2. भारत के पहले तैरते घाट यानि फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन कहां किया
    गया?
    उत्तर गोवा
  3. धनलक्ष्मी बैंक के नए MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया
    गया है?
    उत्तर सनुील गरुबक्सानी
  4. भारतीय रेलवे ने किस नाम से हिंदी भाषा में AI आधारित चैटबॉट
    लॉन्‍च किया है?
    उत्तआस्क दिशा
  5. 7वां ICC महिला क्रिकेट T-20 विश्व कप कहाँ शुरू हुआ है?
    उत्तर आस्ट्रेलिया
  6. 2022 राष्‍ट्रमंडल खेलों के निशानेबाजीतिरंदाजी मुकाबले कहां
    आयोजित होंगे?
    उत्तर चंडीगढ
  7. किसने फ्रांस में 34वीं कान ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब
    जीत लिया है?
    उत्तर डी. गकुेश

Thanks for reading give your important feedback..

Click here – himachal pradesh public service commission recruitment