5 August 2020 current affairs (करंट अफेयर्स important gk हिंदी और english में)

हमारे प्रिय प्रयत्नशील छात्रों, आज 5 अगस्त है और इस लेख में मैं आपको 5 August 2020 current affairs से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहा हूं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखित है। आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह अति महत्वपूर्ण है। अगर इस प्रकार के पोस्ट और फ्री मॉक टेस्ट का अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़ सकते हैं।

5 August 2020 current affairs

5 August 2020 current affairs

1) हाल ही में विजय कुमार के द्वारा लिखी गईसियासत में सदस्यतानामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
Who has recently released a book titled “Membership in politics” written by Vijay Kumar?
उत्तरनीतीश कुमार / Nitish kumar
विजय कुमार जो वर्तमान में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और इनकी पुस्तक का विमोचन बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है। हाल ही में बिहार की राजधानी पटना के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को बनाया गया है। बिहार में 39 लोक सभा तथा 16 राज्यसभा की सीटें हैं। ( यह भी पढ़ें– बिहार में कितने जिले हैं?)

2) हाल ही में गुयाना के राष्ट्रपति कौन बने हैं?
Who has recently become the President of Guyana?
उत्तर– मोहम्मद इरफान अली / mohamad Irfan ali
दक्षिण अमेरिका में स्थिति गुयाना की राजधानी जॉर्ज टाउन है तथा इसकी मुद्रा गुयानीज डॉलर है। प्रमुख एंडीज पर्वत श्रृंखला दक्षिण अमेरिका में ही स्थित है और इसी पर्वत श्रृंखला में बोलिविया पठार है। एंजल फॉल जो दुनिया का सबसे ऊंचा झरना है वह दक्षिण अमेरिका में स्थित है।

3) हाल ही में किस राज्य में मानसून उत्सवअनादि पेरुकुमनाया गया है?
recently in which state has celebrated the monsoon festival “Anadi Peruku” ?
उत्तरतमिलनाडु में / in tamilnadu
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई मुख्यमंत्री के पलानी स्वामी और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित है। हाल ही में तमिलनाडु के इन वस्तुओं को जीआई टैग मिला हैकाडांगी साड़ी, डिंडीकुला ताला, पंच तीर्थम प्रसाद।

4) किस राज्य में हीम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा?
In which state will the snow leopard conservation center be establish ?
उत्तरउत्तराखंड / utrakhand
ISLD ( International snow leopard day) 23 अक्टूबर को मनाया जाता है। 23 अक्टूबर 2019 को प्रकाश जावेडकर के द्वारा हिम तेंदुआ की जनगणना के लिए पहली बार प्रोटोकोल बनाया गया था।

5) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑनलाइन साइबर जागरूकता कार्यक्रम रक्षा बंधन लॉन्च किया है?
Which state government has recently launched online cyber awareness program e Raksha Bandhan?
उत्तरआंध्र प्रदेश सरकार ने / Andhra pradesh government
आंध्र प्रदेश के लोगों को साइबर जागरूकता के बारे में बताने के लिए इस जागरूकता कार्यक्रम को लांच किया गया।
आंध्र प्रदेश की प्रमुख योजना और कार्यक्रम
Mobile handwash सुविधा सेंटर
नवन्नालू पेदनालिन्द्री कार्यक्रम
जगन्ना विद्या दीवेना योजना
इसके साथ ही साथ कोविड फार्मा और निगाह एप आंध्र प्रदेश में लांच किया गया। पपीकोंडा नेशनल पार्क और श्रे वेंकटेश्वर नेशनल पार्क आंध्र प्रदेश में स्थित है। (study with alerts 5 August 2020 current affairs)

6) हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिव्यांगों और बुजुर्गों को घर पर नगदी पहुंचाने की फैसला की है?
Recently which state government has decided to bring cash at home to the differently-abled and the elderly?
उत्तर– ओडिशा सरकार ने / Odisha government
दिव्यांग और बुजुर्ग जब बैंक में जाते हैं तो उनको वहां पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतः इसी के लिए उड़ीसा सरकार ने इनको इनका पैसा घर पर ही पहुंचाने का फैसला किया है।
सत्कोसिया टाइगर, रिजर्व सिंपलीपाल नेशनल पार्क, चिल्का झील और गहिरमठ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ओडिशा में है। चैत्र जात्रा उत्सव उड़ीसा में मनाया जाता है

7) हाल ही में आईपीएल 2020 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
In which country will the recent IPL 2020 be organized?
उत्तरयूएई में / In UAE
इस बार आईपीएल का यह 13वां संस्करण है। यूएई की राजधानी आबूधाबी और मुद्रा यूएई दिरहम ( dirham ) है। अरब देशों का पहला ऊर्जा परमाणु संयंत्र यूएई में बना है। ( 4 aug के करंट अफेयर में इसकी चर्चा है )

Click here – Free 50 qna Rrb group d Online gk test

8) हाल ही मेंभारत एयरफाइबर सर्विसेजका उद्घाटन कहां हुआ है?
Where is “Bharat Airfiber Services” inaugurated recently?
उत्तरमहाराष्ट्र में / In maharashtra
बीएसएनएल ने इंटरनेट की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में भारत एयरफाइबर सर्विसेस का उद्घाटन किया गया है। इस से 25 किलोमीटर की एरिया में इंटरनेट की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
संजय गांधी, गुगुमल और नवेगांव नेशनल पार्क महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाला पहला राज्य है। लोनार झील झील जिसका हाल ही में पानी pink color का हो गया था यह भी महाराष्ट्र में है।

9) हाल ही में खादी के सिल्क मास्क उपहार बॉक्स को किसने लॉन्च किया?
Who recently launched Khadi silk mask gift box?
उत्तरनितिन गडकरी ने / Nitin gadkari

10) हाल ही में एचडीएफसी बैंक के नए प्रमुख कौन नियुक्त हुए हैं?
Who has been appointed the new head of HDFC Bank recently?
उत्तर– शशिधर जगदीश
1994 में एचडीएफसी बैंक की स्थापना हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है।

आज का सवाल

हाल ही में नवीन पटनायक के द्वारा कौन सी पुस्तक का विमोचन किया गया? ( उत्तर कमेंट बॉक्स में दें)

दो शब्द

प्रिय साथियों, मुझे उम्मीद है कि आपको 5 August 2020 current affairs का यह पोस्ट अवश्य उपयोगी लगी हो और इसके माध्यम से आप आगामी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं तो आप इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए जिससे कि मुझे आपके लिए और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। 

Click here – 4 August 2020 current affairs in hindi Important mcq.