10 August 2020 current affairs for all competitive exams

 कामयाबी कभी किस्मत से नहीं रोज के किए गए अभ्यासो से मिलती है।दोस्तों इस 10 August 2020 current affairs के पोस्ट में आज के महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज के करंट अफेयर्स को दिया जा रहा है यह सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।

10 August 2020 current affairs

1 ) हाल ही में विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया है?
When has World Tribal Day been celebrated recently?
उत्तर– 9 अगस्त / 9 august
इसे मूल वासियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस भी कहते हैं। इसके मनाने का उद्देश्यविश्व के मूल वासी आबादी के अधिकारों की सुरक्षा करनाहै। इस बार जो विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, इसकी थीम थीकोशिश और मूल वासियों की सहन क्षमता

2) हाल ही में यूएई (UAE) ने किस देश प्रवासियों से वसूल किए जाने वाले वीजा (VISA) जुर्माना को माफ करने की घोषणा की है?
Recently the UAE has announced to abandon the Visa penalty to be charged from the migrants of which country?
उत्तरभारत / India
यूएई की राजधानी– ‘अबू धाबीऔर अबू धाबी में कुछ समय पहले ही विश्व का सबसे प्राचीनतम मोती खोजा गया है। यूएई की मुद्रा– ‘यूएई दिरहमहै. यहां के राष्ट्रपति– ‘खलीफा बिनजयाद अल लिहानहै. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यूएई के उच्चतम पुरस्कारजायद मेडलसे भी सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष का आइपीएल यूएई में ही आयोजित किया जाएगा. हाल ही में यूएई ने अपना पहला मार्स मिशन लॉन्च किया है, इस मार्स मिशन का नामहोपहै. ( 10 August 2020 current affairs)

Click here – Current affairs in Hindi of May 2020 | 40 important question answer

3) हाल ही में कौन सी कंपनी भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर में रोबोटिक्स लैब स्थापित करेगी?
Recently which company will set up a robotics lab at the Indian Institute of Science (IISc) Bangalore?
उत्तरनोकिया / Nokia
संचार प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमता (कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को बढ़ावा देने के लिए इस रोबोटिक्स लैब की स्थापना की जाएगी। बंगलुरुकर्नाटककी राजधानी है। यहवृषभावती नदीके किनारे बसा हुआ है। बंगलुरु केकेंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्टजिसे अभी हाल ही में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का अवॉर्ड भी मिल चुका है। नोकियाफिनलैंडकी कंपनी है इसकी स्थापना 1865 में हुई थी.

4) हाल ही में पीएनबी हाउसिंग फाईनेन्स के नए एमडी और सीइओ कौन बने हैं?
Recently who became the new MD and CEO of PNB Housing Finance?
उत्तरहरदयाल प्रसाद / Hardyal prasad
इन्होंनेनिरज व्यासका स्थान लिया है. (10 August 2020 current affairs)

5) हाल ही में किस राज्य नेइलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसीलॉन्च की है?
Which state has recently launched “Electric Vehicle Policy”?
उत्तरदिल्ली सरकार
दिल्लीयमुनानदी के किनारे बसा हुआ है.

6) हाल ही में मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल कौन बने हैं?
Who has become the new governor of Madhya Pradesh recently?
उत्तर– लक्ष्मीकांत बाजपेयी / Lakshmikant vajpayee
मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाललालजी दास टंडनका निधन हो गया था जिसके कारण उत्तरप्रदेश के राज्यपालआनंदीबेन पटेलको मध्यप्रदेश का भी चार्ज दिया गया था. ‘लक्ष्मीकांत बाजपेयीयूपी के मेरठ से चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. भारत का पहलाएनिमल वार मेमोरियलमेरठ में स्थापित किया जा रहा है. (10 August 2020 current affairs)

7) हाल ही में दिल्ली में राजघाट के पासराष्ट्रीय स्वच्छता केंद्रका उद्घाटन किसने किया?
Recently who inaugurated the “National Sanitation Center” near Rajghat in Delhi?
उत्तरनरेंद्र मोदी / Narendra Modi
राजघाटमहात्मा गांधीकी समाधि स्थल है. 8 अगस्त को मनाए गएभारत छोड़ो आंदोलनके अवसर पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए नरेंद्र मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया.
संविधान में प्रधानमंत्री का उल्लेख अनुच्छेद 74 से 78 तक किया गया है.

8) हाल ही में किस राज्य के छात्रों को आनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए गूगल के साथ समझौता किया है?
Recently which state has tied up with Google to provide online education to the students of which state?
उत्तरमहाराष्ट्र / Maharashtra
गुगल की स्थापना 1998 में की गई थी. इसका हेडक्वार्टकैलीफोर्निया’ (यूएसए) में स्थित है.

9) हाल ही में चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन आॉप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?
Recently, who will inaugurate the submarine optical fiber cable connecting Chennai and Port Blair?
उत्तरनरेंद्र मोदी / Narendra Modi
इस केबल का कामसमुद्र और समुद्र के हिस्सो में दूरसंचार की कम्यूनिकेशन सिग्नल को ले जानाहै. अंडमान निकोबार की राजधानीपोर्ट ब्लेयरहै तथा अंडमान निकोबार का सबसे बड़ा शहर भी है. चेन्नईतमिलनाडुकी राजधानी है.

10) स्वतंत्रत भारत के इतिहास में संसद में पहली बार महिला सदस्य की संख्या कितने के पार पहूंच गई है?
For the first time in the history of independent India, how many women members have been reached in Parliament?
उत्तर– 100
इसमें लोकसभा से कुल 78 महिलाएँ और राज्यसभा से कुल 25 महिलाएँ हैं. हाल ही में राज्यसभा में 61 नए सांसद आए हैं जिसमें 4 महिलाएँ भी शामिल है. इस प्रकार संसद में कुल 103 महिला सदस्य है. साल 2019 में 17 वीं लोकसभा चुनाव में कुल 78 महिलाएँ चुनी गई थी. अब तक की सबसे यूवा संसदचंद्रानी मूर्मूचुनी गई थी, इन्होंने उड़िसा से लोकसभा चुनाव जीता था. संसद मेंलोकसभानिम्न सदन है, मतलब ये कभी भी भंग हो सकती है क्योंकि ये अस्थायी सदन है तथाराज्यसभाउच्च सदन है, ये कभी भी भंग नहीं हो सकती है क्योंकि ये स्थायी सदन है. लोकसभा का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 81 में तथा राज्यसभा का उल्लेख अनुच्छेद 80 में है. अभी 17 वीं लोकसभा चल रही है, इसके प्रोटेम स्पीकरओम प्रकाश बिड़लाहै.

कल के प्रश्नों का उत्तर

रूस रूस की राजधानी मास्को (Мockba) और वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन है।

आज का प्रश्न

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल का नाम बताएं (उत्तर कमेंट बॉक्स में दें)

दो शब्द

हमें उम्मीद है कि आपको 10 August 2020 current affairs का यह पोस्ट उपयोगी लगी और आप इसे शेयर भी अवश्य करेंगे दोस्तों इसी तरह के रोजाना करंट अफेयर्स और फ्री मॉक टेस्ट पाना चाहते हैं तो अब हमारी टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े। 

Click here – नेपाल सीमा विवाद । नेपाल और चीन तो अब गया समझो