IRCTC क्या है ( What Is irctc full form )

 irctc full form : अगर आप भी जानना चाहते हो की IRCTC क्या है ( IRCTC kya hai )और irctc full form क्या है ?तो आज की पोस्ट के माध्यम से आप जानेगे irctc full form in hindi और इसके साथ हम आपको IRCTC से जुडी पूरी जानकारी देंगे .तो चलिए जानते है कि IRCTC kya hai .

IRCTC का Full Form ,” Indian Railway Catering and Tourism Corporation ” होता है . IRCTC भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) की एक शाखा है जो रेलों में पर्यटन ,ऑनलाइन टिकटिंग , कैटरिंग आदि सेवाओ का सचालन और देख रेख करती है.

इसके आलवा आईये जानते है की आखिर IRCTC का क्या काम है (What is IRCTC in Hindi) और वो किस तरह अपना काम करती है .

What is IRCTC in Hindi? – IRCTC क्या है

IRCTC एक Indian Railway का ही एक part है जो रोजाना चलने वाली ट्रेनों में खानेपिने की व्यवस्था , Online Ticket Booking करने की प्रक्रिया को सम्भालना , भारतीय रेलवे में रोजाना होने वाले पर्यटन को मैनेज करना इत्यादि काम करती है .

और क्या आपको पता है Online Ticket Booking के मामले IRCTC दुनिया में दुसरे नंबर पर आती है और यह भारत सरकार ( केंद्र सरकार ) के अंतर्गत काम करती है .

वैसे आपको तो पता ही आज हमारे देश की आबादी का क्या हाल है भारत की आबादी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है इसी कारण यहाँ पर लोगो को यातायात में काफी परेशानिया उठानी पड़ती है .

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की जितनी जनसख्या है उससे ज्यादा लोग तो रोज भारत में ट्रेनों से सफ़र करते है .ऐसे में अगर मैन्युअली टिकिट बुकिंग होती है तो लोगो का क्या हल हो जायेगा .इसी समस्या के निवारण हेतु इंडियन रेलवे द्वारा Online Ticket Booking करने की सुविधा दी जा रही है जिसमे आप घर बेठे अपनी टिकिट बुक करवा सकते हो.

और अब आपको टिकिट बुक करवाने के लिए घंटो तक टिकिट काउंटर के पास खड़े रहने की कोई जरूरत नहीं है .लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग है जो टिकिट बुक करवाने के लिए स्टेशन तक जाते है क्युकी उनको नही पता है की IRCTC से टिकिट कैसे बुक करे ( irctc full form )

IRCTC भारतीय रेलवे के खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग ऑपरेशन को संभालने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है। नई दिल्ली, भारत में मुख्यालय, यह उपयोगकर्ताओं को अपने ऑनलाइन पोर्टल www.irctc.co.in से रेलवे टिकट और होटल बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। अक्टूबर 2017 तक, IRCTC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महेंद्र प्रताप मॉल हैं।

हर दिन लगभग 5,50,000 से 6,00,000 बुकिंग के साथ, IRCTC दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त और उच्चतम रेलवे नेटवर्क है। इसकी टैगलाइनराष्ट्र की जीवन रेखाहै और इसका मिशन हैग्राहकों की सेवाओं में सुधार और रेलवे के खानपान, आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन में सर्वोत्तम उद्योग प्रथाओं के माध्यम से सुविधा इसके कुछ प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं:

एक ग्राहक हितैषी संगठन होने के लिए, संगठित क्षेत्र में खानपान सेवाओं को अपग्रेड और समेकित करना, सार्वजनिकनिजी भागीदारी के माध्यम से व्यापार के अवसरों को बढ़ाना, व्यापार नैतिकता के उच्च स्तर, गुणवत्ता प्रबंधन और लागत नियंत्रण उपायों का विकास करना।

आईआरसीटीसी के कुछ फायदे हैं; यह नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करता है, लगातार यात्रियों के लिए यात्रा कार्ड जारी करता है, विशेष ट्रेन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, टिकट की स्थिति की जांच की सुविधा और सीटों की उपलब्धता प्रदान करता है।

Click here – I.T.I full details in Hindi (ITI kya hota hai). Best explain in 1 post

IRCTC की full form क्या है – What Is irctc full form

IRCTC का Full Form “Indian Railway Catering and Tourism Corporation” होता है

जैसे की हमने पोस्ट के शुरू में बता दिया था की irctc full form ,” Indian Railway Catering and Tourism Corporation ” होता है और इसका हिंदी में full form होता हैभारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ” .

वैसे इसके नाम से जाहिर होता है की IRCTC का काम रेल यात्रियों के लिए खानेपीने आदि की सुविधा और पर्यटन का सञ्चालन करना है . लेकिन इसके आलावा IRCTC indian रेलवे में online टिकेट बुकिंग सुविधा भी देती है .

IRCTC का tagline हैदेश की जीवन रेखा “- Lifeline of The nation

IRCTC Account Kaise Banaye

  1. सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो की यह है – www.irctc.co.in
  2. इसके बाद आपके सामने एक Registration Form आएगा जिसमे आपको अपनी साडी Details को भरना हैजो की आपकी पर्सनल इनफार्मेशन है .
  3. Form को भरने के बाद  Submit Registration Form पर click कर लेना है.
  4. अब आपके सामने एक dialogue box आएगा जिसमे आपको I Agree वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  5. अब आपका account बन चूका है और इसकी जानकारी आपको अगले पेज मे मिल जाएगी .
  6. इसके बाद आपको irctc के लॉग इन पेज पर चले जाना है और वहां पर अपना id और password डालकर लॉग इन करना है .
  7. इसके बाद आपको Account Verification का प्रोसेस पूरा करना है जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और email id डालना है .
  8. उन दोनों पर आपकोअलग अलग otp मिलेंगे जिनको लॉग इन पेज में डालकर अपना account Verified करना है.
  9. अब आप अपने irctc के account से online टिकेट बुक कर सकते हो .

अभी तक आपने जाना की irctc full form क्या होती है अगर आप भी अपना IRCTC का account बनाना चाहते हो तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे(irctc full form) .

To read different topics visit https://findingceo.com/

IRCTC में टिकिट कैसे बुक करे

अगर आप IRCTC से online टिकिट बुक करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. उपर के स्टेप्स से आपने जो account बना था उसमे आपको लॉग इन करना है जिसके बाद आप डायरेक्ट उस पेज पर चले जाओगे जिस online टिकिट बुक की जाती है
  2. अब यहाँ पर एक form आएगा जिसमे आपको उस स्टेशन के नाम चुनने है जिनके बिच आप यात्रा करना चाहते है यानि आप कहाँ से कहाँ के लिए टिकिट बुक करवाना चाहते है .
  3. इसके निचे आपको डेट सेलेक्ट करनी है जिस दिन आपको यात्रा करना है इस आप कैलेंडर में सेलेक्ट कर ले
  4. उस के निचे आपको class का option मिलेगा जिसमे आप किस class की ticket बुक करना चाहते हैं. AC, Sleeper जो भी चुनना है वो चुन लें.
  5. अब आपको निचे दिए गए बटनFind Trains पर क्लिक करना है .
  6. अब irctc चेक करेगा की आपके के लिए ट्रेन है की नही जिस दिन आप टिकिट बुक करना चाहते हो .अगर आपके लिए ट्रेन मिल जाती है और उसमे सीट भी मिल जाती है तो आप book now पर क्लिक करे .
  7. इसके बाद आप अपने अनुसार पेमेंट कर सकते है और अपनी टिकिट को कन्फर्म कर सकते है .

Some Question About IRCTC

  1. IRCTC का फुल फॉर्म

Ans. Indian Railway Catering and Tourism Corporation

  1. Irctc का मालिक कौनहै

Ans. Indian Government ( केंद्र सरकार )

  1. आईआरसीटीसी का पूरा नामक्या है

Ans. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम

  1. IRCTC Fullform

Ans. INDIAN RAILWAY CATERING AND TOURISM CORPORATION

  1. Irctcfull form in tamil

Ans. இந்திய ரயில்வே கேட்டரிங் மற்றும் டூரிஸ் கார்ப்பரேஷன்

  1. आईआरसीटीसीक्या है

Ans. IRCTC एक Indian Railway का ही एक part है जो रोजाना चलने वाली ट्रेनों में खानेपिने की व्यवस्था , Online Ticket Booking करने की प्रक्रिया को सम्भालना , भारतीय रेलवे में रोजाना होने वाले पर्यटन को मैनेज करना इत्यादि काम करती है .

  1. IRCTC ka Fullform

Ans – INDIAN RAILWAY CATERING AND TOURISM CORPORATION

IRCTC wikipedia hindi

Conclusion

मैं उम्मीद करता हु की आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई है जिसमे आपने जाना की IRCTC kya hai और IRCTC full from क्या है .अगर अभी भी आपको कोई परेशानी है तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आको जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद.

Your Query – IRCTC full from , What Is IRCTC are solved.

Click here – How To Make Planning Your Vacation Easier

To Know Some Great Stuff Do Visit heathhopro

To Know Some Great Stuff Do Visit ofadvantages

To Know Some Great Stuff Do Visit prozgo